Feb 09, 2025

रॉकी जायसवाल ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, गर्लफ्रेंड हिना खान ने किया ऐसा कमेंट

Rajshree Verma

प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, जहां आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

Source: @rockyj1/insta

पंकज त्रिपाठी, शिवांगी जोशी समेत कई स्टार्स अभी तक वहां जा चुके हैं और अब हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी महाकुंभ पहुंचे।

Source: @rockyj1/insta

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी इस जर्नी की एक झलक फैंस को दिखाई है।

Source: @rockyj1/insta

वीडियो शेयर करने के साथ ही रॉकी जायसवाल ने इसके साथ एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है।

Source: @realhinakhan/insta

जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार में पीढ़ियों के बाद महाकुंभ में भाग लेने वाले पहले व्यक्ति हैं।

Source: @rockyj1/insta

हिना खान ने भी अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के इस वीडियो पर कमेंट किया है।

Source: @realhinakhan/insta

उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा कि रील एडिट के लिए क्रेडिट। ऐसे में यह साफ है कि रॉकी की ये रील हिना खान ने एडिट की है।

Source: @realhinakhan/insta

बता दें कि रॉकी कैंसर से जूझ रहीं हिना का बहुत ख्याल रख रहे हैं। एक्ट्रेस कई बार अपने बॉयफ्रेंड के लिए पोस्ट करती रहती हैं।

Source: @realhinakhan/insta

हंसी के ठहाकों से भरपूर, YouTube पर देखें 7 बेहतरीन पाकिस्तानी कॉमेडी ड्रामा