Jan 14, 2025

हिमांशी खुराना की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हैं भर्ती

Gunjan Sharma

हिमांशी खुराना अस्पताल में एडमिट हैं और उन्होंने खुद इंस्टग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं।Photo-iamhimanshikhurana/insta

हिमांशी खुराना ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है कि वो शांत नहीं बैठ सकतीं, क्योंकि उनका ब्रैंड आने वाला है।Photo-iamhimanshikhurana/insta

फैंस उनकी तस्वीर को लेकर मजाक भी कर रहे हैं, कुछ का कहना है कि लड़कियां अस्पताल में भी लिपस्टिक के बिना नहीं रह सकतीं।Photo-iamhimanshikhurana/insta

तस्वीरों के कैप्शन में हिमांशी ने बताया है कि वो अस्पताल में भी मेकअप इसलिए कर रही हैं क्योंकि उनका ब्रैंड आने वाला है। Photo-iamhimanshikhurana/insta

हिमांशी के फैंस उनकी सेहत को लेकर परेशान हो गए हैं, मगर तस्वीरों के कैप्शन से लग रहा है कि वो उनकी तबीयत अब ठीक है।Photo-iamhimanshikhurana/insta

ये पहली बार नहीं हुआ है कि वो अस्पताल में एडमिट हों, इससे पहले भी उनकी तबीयत खराब हो चुकी है। Photo-iamhimanshikhurana/insta

एक्ट्रेस ने खुद बताया था कि उन्हें एक बार PCOS से जूझना पड़ा था, जिसके कारण उनके करियर में भी उतार-चढ़ाव आए। Photo-iamhimanshikhurana/insta

Source: other

मसाबा गुप्ता ने बेटी का नाम रखा ‘मातारा’, बताया क्या है इसका मतलब