Jan 14, 2025
हिमांशी खुराना अस्पताल में एडमिट हैं और उन्होंने खुद इंस्टग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं।Photo-iamhimanshikhurana/insta
हिमांशी खुराना ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है कि वो शांत नहीं बैठ सकतीं, क्योंकि उनका ब्रैंड आने वाला है।Photo-iamhimanshikhurana/insta
फैंस उनकी तस्वीर को लेकर मजाक भी कर रहे हैं, कुछ का कहना है कि लड़कियां अस्पताल में भी लिपस्टिक के बिना नहीं रह सकतीं।Photo-iamhimanshikhurana/insta
तस्वीरों के कैप्शन में हिमांशी ने बताया है कि वो अस्पताल में भी मेकअप इसलिए कर रही हैं क्योंकि उनका ब्रैंड आने वाला है। Photo-iamhimanshikhurana/insta
हिमांशी के फैंस उनकी सेहत को लेकर परेशान हो गए हैं, मगर तस्वीरों के कैप्शन से लग रहा है कि वो उनकी तबीयत अब ठीक है।Photo-iamhimanshikhurana/insta
ये पहली बार नहीं हुआ है कि वो अस्पताल में एडमिट हों, इससे पहले भी उनकी तबीयत खराब हो चुकी है। Photo-iamhimanshikhurana/insta
एक्ट्रेस ने खुद बताया था कि उन्हें एक बार PCOS से जूझना पड़ा था, जिसके कारण उनके करियर में भी उतार-चढ़ाव आए। Photo-iamhimanshikhurana/insta
Source: other
मसाबा गुप्ता ने बेटी का नाम रखा ‘मातारा’, बताया क्या है इसका मतलब