ये हैं सबसे ज्यादा फीस लेने वाली ‘नागिन’ 

Source: imouniroy/insta

Source: tejasswiprakash/insta

नागिन-6

लोकप्रिय टीवी शो ‘नागिन-6’ का आगाज हो चुका है। इस बार के सीजन का बजट 130 करोड़ रुपए है।

Source: tejasswiprakash/insta

तेजस्वी प्रकाश

नागिन-6 के रोल में बिग बॉस-15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश नज़र आ रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी ने एक एपिसोड के लिए 70 हजार रुपये फीस चार्ज की हैं।

Source: imouniroy/insta

मौनी रॉय

खूबसूरत मौनी रॉय को नागिन के रूप में लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया था। मौनी तब एक एपिसोड का दो लाख रुपये फीस चार्ज किया करती थी।

Source: anitahassanandani/insta

अनीता हसनंदानी

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने प्रति एपिसोड 50 हजार रुपये फीस चार्ज की थी।

Source: karishmaktanna/insta

करिश्मा तन्ना

हाल ही में अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली करिश्मा तन्ना भी नागिन शो का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने एक एपिसोड का 50 हजार रुपये फीस ली थी।

Source: niasharma90/insta

निया शर्मा

अपनी बोल्ड अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा ने नागिन के एक एपिसोड के लिए 40 हजार रुपये फीस चार्ज की थी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें