कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के रेड कारपेट पर उतरीं हेली शाह

Source: hellyshahofficial/insta

Source: hellyshahofficial/insta

अनोखा अंदाज

टीवी एक्ट्रेस हेली शाह अक्सर अपने अनोखे अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया करती हैं।

Source: hellyshahofficial/insta

कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू

गॉर्जियस हेली शाह ने अपना 'कांस फिल्म फेस्टिवल' में डेब्यू कर लिया है।

Source: hellyshahofficial/insta

हुस्न की बिजलियां

'कांस फिल्म फेस्टिवल' के रेड कारपेट पर हेली शाह जमकर हुस्न की बिजलियां गिराती नजर आईं।

Source: hellyshahofficial/insta

गाउन लुक

कान्स समारोह के लिए हेली ने ग्रे कलर का स्टाइलिश गाउन कैरी किया है जिसमे वे बेहद स्टनिंग लग रही हैं।

Source: hellyshahofficial/insta

लाइट मेकअप

हेली ने अपने गॉर्जियस गाउन लुक को लाइट मेकअप के साथ कम्पलीट किया है।

Source: hellyshahofficial/insta

भड़के फैंस

हेली शाह का लुक देखकर कुछ फैंस भड़क गए हैं। दरअसल, फैंस हेली के लुक की तुलना हिना खान के पुराने कान्स लुक से कर रहे हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें