May 17, 2024
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' के पॉपुलर किरदारों में से कार्टराइट का भी रहा, जो फिरंगी बनकर तवायफों पर अत्याचार करता है। इसे जेसन शाह ने प्ले किया था।
Source: Jason shah/Insta
एक्टर जेसन शाह की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है। ऐसे में अब वो एक्टिंग के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।
Source: Jason shah/Insta
जेसन ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो फरहान अख्तर की साली और शिबानी दांडेकर की बहन अनुषा को डेट कर चुके हैं। अनुषा एक वीजे और एक्ट्रेस हैं।
Source: Jason shah/Insta
जेसन ने बताया कि अब अनुषा से उनका ब्रेकअप हो चुका है। उन्होंने खुद ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बात को कंफर्म किया है। हालांकि, इसके बारे में उन्होंने ज्यादा डिटेल में बात नहीं की।
Source: Jason shah/Insta
'हीरामंडी' एक्टर ने बताया कि ब्रेकअप के बाद उनकी जिंदगी में काफी बड़ा बदलाव आया। उन्होंने आध्यात्मिक राह पकड़ ली। उसकी वजह से वो समझदार बन गए।
Source: Jason shah/Insta
रिश्ते को लेकर एक्टर ने कहा कि ये जल्दबाजी में किया गया था। उन्होंने इसके बारे में वास्तव में नहीं सोचा था। उनका मानना है कि दूसरा व्यक्ति उन्हें नहीं समझता था। उन्हें लग रहा था कि सामने वाला पर्सन उन्हें अपने दायरे में फिट करने की कोशिश कर रहा था।
Source: Jason shah/Insta
जेसन ने ब्रेकअप को लेकर कहा कि आज के समय के रिलेशनशिप में सबसे बड़ी समस्या ये रही है कि दोनों एक-दूसरे को सुनना ही नहीं चाहते हैं, जिसकी वजह से तलाक और ब्रेकअप्स होते हैं। उनका मानना है अगर दोनों एक-दूसरे को सुनना शुरू कर दें तो रिश्ते लंबे टिकेंगे।
Source: Jason shah/Insta
आपको बता दें कि अप्रैल 2021 में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अनुषा दांडेकर ने जेसन शाह के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी।
Source: Jason shah/Insta
‘बजरंगी भाईजान’ की ‘मुन्नी’ ने भी पास की 10वीं, जानिए लेकर आई हैं कितने मार्कस