Hardik Pandya Wedding: व्हाइट वेडिंग के बाद हार्दिक-नताशा ने हिंदू रीति-रिवाज से भी लिए फेरे, खूब हुई मस्ती

Feb 17, 2023Priya Sinha

Source: hardikpandya93/insta

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 14 फरवरी को क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी।

Source: hardikpandya93/insta

अब ये कपल व्हाइट वेडिंग के बाद हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार भी शादी रचा ली है।

Source: hardikpandya93/insta

हार्दिक ने नताशा की मांग में सिंदूर भरा, वरमाला हुई और फिर दोनों ने सात फेरे भी लिए।

Source: hardikpandya93/insta

वहीं, नताशा ने अपने ब्राइडल लुक से सभी का दिल जीत लिया है।

Source: hardikpandya93/insta

नताशा ने हिंदू वेडिंग में ना केवल लहंगा पहना, बल्कि अपने फेरों के लिए साड़ी भी पहनी।

Source: hardikpandya93/insta

स्टेज पर जयमाला से पहले कुछ यूं रोमांटिक अंदाज में हार्दिक ने पहली बार अपनी दुल्हनिया नताशा को देखा।

Source: hardikpandya93/insta

हार्दिक-नताशा की ड्रीम वेडिंग का सपना सच हुआ और लोगों को भी खूब पसंद आया।

Source: hardikpandya93/insta

बता दें कि हार्दिक और नताशा ने महामारी के बीच शादी कर ली थी और दोनों पैरेंट्स भी बन चुके हैं।

Source: hardikpandya93/insta