Mar 10, 2025
टीम इंडिया के हालिया मैच के दौरान दुबई स्टेडियम में एक्ट्रेस एक्ट्रेस और सिंगर जैस्मिन वालिया को चीयर करते हुए देखा गया।
Source: @jasminwalia/instagram
वे नीली धारीदार शर्ट और स्टाइलिश चश्मे में नजर आईं, जिससे उनकी उपस्थिति ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।
Source: @jasminwalia/instagram
खास बात यह है कि जैस्मिन को भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की कथित गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है। हालांकि, इस संबंध में दोनों ने कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।
Source: @jasminwalia/instagram
नताशा स्टेनकोविक का वर्कआउट वीडियो आया सामन दिलचस्प बात यह है कि जैस्मिन के मैच में मौजूद होने के अगले ही दिन, हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया।
Source: @natasastankovic__/instagram
इस वीडियो में नताशा अपने दोस्त अलेक्जेंडर इलिक के साथ वर्कआउट करती नजर आईं। गुलाबी स्पोर्ट्सवेयर में नताशा बेहद फिट और एनर्जेटिक लग रही थीं।
Source: @natasastankovic__/instagram
नताशा और अलेक्जेंडर अक्सर सोशल मीडिया पर साथ दिखते हैं। कभी वे इंस्टाग्राम ट्रेंड्स में हिस्सा लेते हैं, तो कभी जिम में पसीना बहाते नजर आते हैं। उनकी इस दोस्ती को लेकर फैंस के बीच लगातार चर्चा बनी हुई है।
Source: @natasastankovic__/instagram
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने जुलाई 2024 में तलाक ले लिया था। इसके बाद से ही अलेक्जेंडर और नताशा के रिश्ते को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।
Source: @natasastankovic__/instagram
हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया के रिश्ते की खबरें हाल ही में सुर्खियों में आई हैं। जैस्मिन का मैच के दौरान नजर आना और उनकी सोशल मीडिया पर बढ़ती सक्रियता ने इन अफवाहों को और हवा दी है।
Source: @jasminwalia/instagram
हालांकि, दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी है। लेकिन जैस्मिन का क्रिकेट मैच में जाना और सोशल मीडिया पर उनकी बढ़ती सक्रियता ने अफवाहों को और भी तेज कर दिया है।
Source: @jasminwalia/instagram
सोशल मीडिया पर हार्दिक, जैस्मिन, नताशा और अलेक्जेंडर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। फैंस इन चारों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और हर नए अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Source: @jasminwalia/instagram
भले ही अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई हो, लेकिन क्रिकेट और ग्लैमर वर्ल्ड का यह कनेक्शन लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।
Source: @jasminwalia/instagram
सिल्वर गाउन पहन करीना कपूर ने ग्रीन कार्पेट पर बिखेरा जलवा, यहां देखें तस्वीरें