Jun 16, 2024
आज यानी कि 16 जून को देशभर में लोग फादर्स डे मना रहे हैं। इस मौके पर सेलिब्रिटी से लेकर लोग तक सोशल मीडिया पर पिता के लिए पोस्ट शेयर कर रहे हैं। ऐसे में आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जो पिता से नफरत करती हैं।
Source: Celebs Insta
इस लिस्ट में अगर किसी अभिनेत्री का नंबर वन पर नाम आता है तो वो हैं रेखा। बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस कही जाने वाली रेखा अपने पिता से नफरत करती थीं।
Source: file-express-photo
बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो पिता से दूर रहती थीं।
Source: express-archives
बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा अपने माता-पिता दोनों का ही सरनेम लगाती हैं।
Source: Konkona Sen Sharma/Insta
'बिग बॉस' फेम एक्ट्रेस जिया शंकर को लेकर बताया जाता है कि वो पिता से काफी नफरत करती हैं और इस वजह से उनके नाम तक का इस्तेमाल नहीं करती हैं।
Source: JIya Shankar/Insta
नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता मां के सरनेम से जानी जाती हैं। बताया जाता है कि उनकी भी पिता के साथ नहीं बनती है।
Source: Masaba Gupta/Insta
श्वेता तिवारी की बेटी और एक्ट्रेस पलक तिवारी पिता नहीं मां के साथ रहती हैं। इतना ही नहीं पलक अपनी एक्ट्रेस मां का सरनेम ही लगाती हैं।
Source: Palak Tiwari/Insta
टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने खुग एक बार खुलासा किया था कि वो अपने पिता को पसंद नहीं करती हैं।
Source: Erica Fernandes/Insta
अदिति राव हैदरी को लेकर दावा किया जाता है कि उनके पिता के साथ रिश्ते ठीक नहीं थे।
Source: Aditi Rao hydari/Insta
लव मैरिज में यकीन रखती हैं अवनीत कौर, बताया वेडिंग प्लान