बड़ी दिलचस्प है रश्मि देसाई के नाम बदलने की कहानी, यहां जानें
Feb 13, 2023Suneet Kumar Singh
Source:@bhumipednekar/Insta
टीवी की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं।
रश्मी देसाई का जन्म 13 फरवरी 1986 को असम के नागांव में एक गुजराती परिवार में हुआ था।
ये बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि रश्मि ने अपना नाम दो बार बदला है। एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदला था।
रश्मि शुरू में शिवानी के नाम से जानी जाती थी लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर दिव्या रख लिया। एक ज्योतिषी मित्र के साथ बात करने के बाद, उन्होंने बाद में अपना मंच नाम दिव्या देसाई से बदलकर रश्मि करने का फैसला किया।
रश्मि देसाई कथक और भरतनाट्यम डांसर भी हैं।
12 फरवरी 2012 को, रश्मि देसाई ने टेलीविजन सीरीज उतरन में उनके को-स्टार नंदीश संधू से शादी की थी। हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका और 2015 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया।