Dec 12, 2023Vivek Yadav

Source: Still From Film

रजनीकांत के इन किरदारों ने खूब बटोरी तालियां

दक्षिण भारत में भगवान की तरह पूजे जाने वाले थलाइवा उर्फ रजनीकांत आज 73 साल के हो गए हैं। बस कंडक्टर से कुली तक का काम करने वाले रजनीकांत ने फिल्मों में एस से बढ़कर एक किरदार निभाया है। इसी साल रजनीकांत की जेलर रिलीज हुई थी जिसने 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।

चिट्टी रोबोट फिल्म एंथिरम में रजनीकांत रोबोट की भूमिका में नजर आए थे। लोगों ने चिट्टी के किरदार को खूब पसंद किया है। एक्शन से भरपूर ये फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी और 2018 में इसकी दूसरी पार्ट रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों में अभिनेता ने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था।

शिवाजी साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म शिवाजी- द बॉस: में रजनीकांत 'शिवाजी' बने थे। रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक इस फिल्म में अभिनेता के एक्शन से लेकर डायलॉग्स तक लोगों ने खूब पसंद किया।

मुत्तु मुत्तु में रजनीकांत इसी नाम के किरदार में थे और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 175 दिनों तक चली थी। फिल्म न सिर्फ इंडिया बल्कि जापान में भी खूब चली। 1998 में जापान में रिकॉर्ड 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी।

बाश्हा रजनीकांत के हिट किरदारों की बात करें तो एक किरदार 'बाश्हा' भी रहा। एक्शन थ्रिलर फिल्म साउथ सुपरस्टार के दमदार डायलॉग्स और उनके एक्शन को दर्शकों ने खूब सहारा।

पदयप्पा रजनीकांत के सर्वश्रेष्ठ किरदारों में से एक पदयप्पा भी रहा है। इसी नाम से बनी इस फिल्म में रजनीकांत के पिता वाले किदार की दर्शकों ने खूब सराहाना की। Source: Prime Video

सूर्या मणिरत्नम की फिल्म 'थलपति' में सूर्या बने रजनीकांत का सबसे शानदार प्रदर्शनों में से एक था। इस फिल्म में कर्ण और दुर्योधन के बीच की दोस्ती को दर्शाया गया था।

टाइगर तमिल सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'जेलर' से ये साबित हो गया कि 73 साल की उम्र में भी अभिनेता का स्टारडम जस का तस बना हुआ है। 600 करोड़ से ज्यादे कमाने वाली इस फिल्म में अभिनेता टाइगर के किरदार में थे।