Happy Birthday कृति सेनन, यहां जानें बैक-टू-बैक अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट

Source: kritisanon/insta

Source: kritisanon/insta

कृति का जन्मदिन आज

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन 27 जुलाई को अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं।

Source: kritisanon/insta

'हीरोपंती' से किया था डेब्यू

कृति ने साल 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' में टाइगर श्रॉफ के साथ डेब्यू किया था। अपनी एक्टिंग के दम पर आज कृति फैंस के दिलों पर राज करती है।

Source: kritisanon/insta

बैक-टू-बैक धमाका

कृति के जन्मदिन पर आइए जानते हैं कि वे बैक-टू-बैक किन-किन फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

Source: kritisanon/insta

शहजादा

कृति फिल्म 'शहजादा' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन मेन लीड एक्टर होंगे। ये फिल्म 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Source: kritisanon/insta

भेड़िया

कृति की एक और फिल्म 'भेड़िया' हैं जिसमें वे वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म इसी साल 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Source: kritisanon/insta

गणपत

'हीरोपंती' के बाद कृति और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी फिल्म 'गणपत' में नजर आने वाली है। ये फिल्म भी इसी साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Source: kritisanon/insta

आदिपुरुष

फिल्म 'आदिपुरुष' में भी कृति बतौर लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करती दिखाई देंगी। ये फिल्म 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

एक्टिंग के लिए माता-पिता से बगावत करने वाले ये हैं टॉप 6 सितारे