Source:@kartikaaryan/Insta

Happy Birthday Kartik: जानें कितनी है कार्तिक आर्यन की कुल संपत्ति

Nov 22, 2022

rituraj

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। कार्तिक मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं।

Source:@kartikaaryan/Insta

कार्तिक का जन्मदिन

कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Source:@kartikaaryan/Insta

बॉलीवुड डेब्यू

कार्तिक ने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में अक्सर कामयाब रहती है।

Source:@kartikaaryan/Insta

सुपरहिट फिल्में 

फिल्मों के अलावा कार्तिक ओप्पो, मुफ्ती, डेरी मिल्क, मान्यवर और बाटा जैसे कई बड़े ब्रैंड्स के एड्स में भी नज़र आ चुके हैं। इसके लिए उन्होंने काफी मोटी रकम भी ली थी।

Source:@kartikaaryan/Insta

विज्ञापनों से पैसा

celebritys worth की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन की कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपए के आस पास है।

Source:@kartikaaryan/Insta

कुल संपत्ति

कार्तिक लग्जरी कारों के भी बहुत शौकीन हैं। उनके पास 4.5 करोड़ की कीमत की लंबोर्गनी उरुस से लेकर 60 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू 520डी तक है।

Source:@kartikaaryan/Insta

कारों के शौकीन

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली से जुड़ी रोचक बातें