Feb 20, 2024
हंसिका मोटवानी साउथ की दिग्गज अदाकारा हैं।
Source: @ihansika/instagram
हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल 'शाका लाका बूम-बूम' से की थी।
Source: @ihansika/instagram
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड से अपना करियर शुरू करने वाली हंसिका मोटवानी ने हिंदी सिनेमा को छोड़कर तमिल और तेलुगु फिल्मों का रुख किया।
Source: @ihansika/instagram
हंसिका ने हिमेश रेशमिया के के साथ 'आप का सुरूर' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
Source: @ihansika/instagram
एक्ट्रेस ने साल 2022 में बिजनेसमैन सोहेल कथुरिया के साथ सात-फेरे लिए थे।
Source: @ihansika/instagram
सोहेल कथुरिया ने हंसिका से दूसरी शादी की है।
Source: @ihansika/instagram
बहुत ही कम लोगों यह जानते होंगे कि हंसिका अपने पति की पहली शादी में ब्राइड्समेड बनी थीं।
Source: @ihansika/instagram
सोहेल कथुरिया ने साल 2016 में पिंकी नाम की लड़की से शादी की थी।
Source: @ihansika/instagram
जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं टीवी की ‘पार्वती’?