26 की उम्र में खूब कमाया नाम, TMC सांसद भी पाक की हानिया आमिर को करती हैं फॉलो

Mar 14, 2023Suneet Kumar Singh

Source: Hania Amir Insta

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर इन दिनों भारत में काफी चर्चा में हैं।

दरअसल हानिया ने एक शादी में नाटु नाटु पर डांस किया था जो काफी वायरल हुआ।

हानिया आमिर 26 की उम्र में पाकिस्तान का काफी चर्चित नाम बन चुकी हैं।

साल 2021 में मेरे हमसफर नाम के टीवी सीरियल ने हानिया को भारत में भी लोकप्रियता दिलाई।

हानिया आमिर को सोशल मीडिया में 70 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

हानिया आमिर के फॉलोवर्स में उर्फी जावेद और टीएमसी की लोकसभा सांसद नुसरत जहां भी शामिल हैं।