Feb 22, 2025
इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर में से एक गुरमीत चौधरी 22 फरवरी को अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।
Source: @Gurmeet Choudhary/Insta
एक्टर ने अपना बर्थडे अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया, जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ भी शेयर की।
Source: @Gurmeet Choudhary/Insta
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी 'रामायण' शो में साथ दिखाई दिए थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कपल इस शो से पहले ही शादी कर चुका था, जिसका खुलासा खुद अभिनेता कई बार कर चुके हैं।
Source: @Gurmeet Choudhary/Insta
'रामायण' शो के साथ ही गुरमीत ने छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू किया था। एक बार भारती और हर्ष के शो में उन्होंने अपनी लव स्टोरी शेयर की थी।
Source: @Gurmeet Choudhary/Insta
गुरमीत ने बताया था कि मैंने और देबिना ने 'रामायण' से पहले ही शादी कर ली थी। पहले मैं इस शो में राम का ऑडिशन देने आया था और उसके बाद मैंने ही देबिना को सीता के ऑडिशन के लिए भेजा था, वो सलेक्ट भी हो गईं।
Source: @Gurmeet Choudhary/Insta
हालांकि, उस शादी के बारे में हमने अपने परिवार को नहीं बताया था। जब मैं उसके मम्मी से मिला तो मेरे पास पैसे नहीं थे। उस समय में देबिना मुझे हेल्प करती थीं।
Source: @Gurmeet Choudhary/Insta
वो उस समय साउथ की बड़ी एक्ट्रेस थीं। यहां तक कि उनके माता-पिता ने भी सपोर्ट किया। फिर हमे 2011 में इसके बारे में सभी को बताया।
Source: @Gurmeet Choudhary/Insta
इन 8 बॉलीवुड फिल्मों में देखें भारतीय इतिहास की झलक