Aug 25, 2023Suneet Kumar Singh
(Source: Debina Insta)
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने टीवी पर राम और सीता की भूमिका निभा खूब शोहरत हासिल की।
दोनों रियल लाइफ में भी पति पत्नी हैं। इस कपल की दो बेटियां हैं।
हाल ही में देबिना और गुरमीत फैमिली टूर पर दुबई पहुंचे।
दुबई से देबिना ने कई फोटोज शेयर की हैं। ये तस्वीरें उनके फैंस का दिल लूट रही हैं।
इन तस्वीरों में यह कपल अपनी प्यारी सी बेटियों के साथ नजर आ रहा है।
दोनों बेटियों के नाम इस कपल ने लियाना और दिविशा रखा है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें