Jun 01, 2024

'गुल्लक 4' से ओटीटी डेब्यू कर रहीं हेली शाह, 8वीं क्लास में शुरू किया था करियर

राहुल यादव

सोनी लिव की पॉपुलर वेब सीरीज 'गुल्लक 4' इन दिनों काफी चर्चा में है। इसे 7 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा।

Source: helly shah/Insta

ऐसे में अब वेब सीरीज 'गुल्लक 4' में एक नया चेहरा नजर आने वाला है। वो कोई और नहीं बल्कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हेली शाह हैं।

Source: helly shah/Insta

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। हेली शाह ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। 'गुल्लक 4' में उनका प्रीति का किरदार है, जो पेशे से एक डॉक्टर होती हैं।

Source: helly shah/Insta

हेली शाह ने वेब सीरीज में अपने किरदार को लेकर हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वो ओटीटी डेब्यू के साथ ही इस सीरीज के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Source: helly shah/Insta

अगर टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस के बारे में बात की जाए तो उनका जन्म 7 जनवरी, 1996 को अहमदाबाद के गुजरात में हुआ था।

Source: helly shah/Insta

हेली शाह ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 8वीं क्लास से ही कर दी थी। इसके बाद वो आज टीवी का जाना-माना नाम बन गई थीं।

Source: helly shah/Insta

उनका पहला टीवी सीरियल 'गुलाल' था। इसके बाद एक्ट्रेस को 'दीया और बाती' में देखा गया था। उन्हें पॉपुलैरिटी 'स्वरागिनी' से मिली थी। इसमें उनका स्वरा किरदार खूब पॉपुलर हुआ था।

Source: helly shah/Insta

इसके अलावा हेली शाह 'झलक दिखलाजा' में भी नजर आ चुकी हैं। अब टीवी के बाद वो ओटीटी में कदम रखने जा रही हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें यहां कैसा रिस्पांस मिलता है।

Source: helly shah/Insta

हिट है ‘ये रिश्ता…’ के रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला की जोड़ी