'गुल्लक 4' के ट्रेलर के साथ रिलीज डेट आ गई है।

अमन का रियल लाइफ नाम हर्ष मायर है और वो 24 साल की उम्र में ही शादी कर चुके हैं।

'गुल्लक' के ट्रेलर में इस बार अमन मिश्रा की कहानी और भी दिलचस्प दिखाई गई है।

ट्रेलर में इस बार अमन मिश्रा की कहानी और भी दिलचस्प दिखाई गई है।

सीरीज में अमन मिश्रा अब बड़े हो रहे हैं और परिवार उनकी हरकतों पर नजर रख रहा है।

लेकिन हम आपको बता दें शो में स्कूल से कॉलेज जा रहे अमन रियल लाइफ में मैरिड मैन हैं।

अपनी शादी से वह बहुत खुश हैं और कहते हैं कि जब उन्हें सही पार्टनर मिली तो उन्होंने शादी करने में देरी नहीं की।