Jun 05, 2023Vivek Yadav

Source: Social Media

Gufi Paintal: पत्नी की मौत के बाद बेटे को बनाया एक्टर, इतनी संपत्ति के मालिक थे 'शकुनि'

Source: Social Media

बी. आर. चोपड़ा के टीवी सीरियल 'महाभारत' में शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले एक्टर गूफी पेंटल का निधन हो गया है।

Source: Social Media

गूफी पेंटल ने 78 साल की उम्र में 5 जून को मुंबई के अंधेरी में स्थित एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

Source: Social Media

गूफी पेंटल को पहले फरीदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था फिर बाद में उन्हें मुंबई लाया गया।

Source: Social Media

गूफी पेंटल की पत्नी रेखा पेंटल का साल 1993 में ही हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

Source: Social Media

उनका एक बेटा भी है जिनका नाम हैरी पेंटल है। पत्नि के निधन के बाद बेटे की जिम्मेदारी उन्होंने खुद संभाली और उन्हें एक एक्टर बनाया।

Source: Social Media

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, गूफी पेंटल अपने पीछे करीब 21 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गये हैं।