Mar 30, 2025

प्रेग्नेंट हैं आरती सिंह? कृष्णा अभिषेक ने किया इशारा तो शर्म से लाल हुईं एक्ट्रेस

राहुल यादव

गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। भाई और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने कुछ ऐसा इशारा किया, जिसके बाद उनकी बहन की प्रेग्नेंसी की बातें होने लगी है।

Source: aarti singh/insta

दरअसल, कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों इवेंट में साथ में शिरकत करते हैं और इसी बीच वो एक्ट्रेस बहन आरती की प्रेग्नेंसी को लेकर इशारा करते हैं।

Source: aarti singh/insta

कृष्णा अभिषेक से पैप्स आरती को लेकर सवाल करते हैं कि नन्हा मेहमान कब तक आ रहा है? पैप्स और कृष्णा की मजाक मस्ती के बीच उनका इशारा वायरल हो जाता है।

Source: aarti singh/insta

कृष्णा बहन आरती से कहते हैं कि वो इन लोगों को बताएं कि नन्हा मेहमान कब तक आ रहा है। एक्टर और कॉमेडियन हाथ से बच्चे को गोद में झुलाने का इशारा करते हैं।

Source: aarti singh/insta

आरती, अभिषेक का इशारा देखकर शर्म से लाल हो जाती हैं। अब उनके इस इशारे के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, आरती इस पर कुछ नहीं कहती हैं।

Source: aarti singh/insta

कृष्णा आगे कहते हैं, 'कपल शर्मा ऑन नेटफ्लिक्स तीसरा सीजन आ रहा है। MG का 11वां सीजन आ रहा है। और भी मेरा वेलकम का पिक्चर है अक्षय सर के साथ और क्या चाहिए?'

Source: aarti singh/insta

कॉमेडियन कहते हैं, 'इनका अभी गाड़ी आ रहा है बाहर और उसमें हम बैठकर जाएंगे। अब शादी हो गई। इतना अच्छा लड़का मिल गया। अभी इंजॉय करो लाइफ को।'

Source: aarti singh/insta

बहरहाल, अगर आरती सिंह की शादी की बात की जाए तो उन्होंने पिछले साल 25, अप्रैल 2024 में बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ फेरे लिए थे।

Source: aarti singh/insta

Source: aarti singh/Insta

‘सिकंदर’ में साथ काम करने से पहले रश्मिका मंदाना को नहीं जानते थे सलमान खान?