Apr 26, 2024
गोविंदा की भांजी और 'बिग बॉस 13' फेम आरती सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। 25 अप्रैल को एक्ट्रेस दीपक चौहान संग शादी के बंधन में बंधी हैं। उनकी शादी में टीवी और फिल्मों के तमाम सितारे पहुंचे थे।
Source: artisingh5/instagram
एक तरफ जहां आरती अपने भाई कृष्णा अभिषेक की तरह टीवी की दुनिया में मशहूर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Source: artisingh5/instagram
वहीं उनके पति दीपक चौहान के इंस्टाग्राम पर 16 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। लेकिन उन्होंने अपनी प्रोफाइल प्राइवेट की हुई है।
Source: artisingh5/instagram
दीपक की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में पूरी की और उच्च शिक्षा सर्वोदय कॉलेज और दिल्ली विश्वविद्यालय से हासिल की है।
Source: artisingh5/instagram
दीपक चौहान एक साधारण परिवार से आते हैं, लेकिन वह एक सफल बिजनेसमैन और एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक हैं। इसी के साथ दीपक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
Source: artisingh5/instagram
दीपक चौहान 38 साल के हैं और 5 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। आरती ने हाल ही में खुलासा किया था कि दीपक से उनकी मुलाकात उनकी एक आंटी के जरिए हुई थी जो एक मैचमेकर भी हैं।
Source: artisingh5/instagram
आरती के अनुसार, दीपक के साथ उनकी ये अरेंज मैरिज है। हालांकि, शादी से पहले दोनों ने कोर्टशिप पीरियड रखा था, क्योंकि दोनों शादी से पहले एक-दूसरे को समझना और जानना चाहते थे।
Source: artisingh5/instagram
आरती ने बताया था कि दीपक और उनकी बात पिछले साल जुलाई में हुई थी। इसके बाद नवंबर में दोनों ने इस रिश्ते को लेकर सीरियस होने का फैसला किया। दीपक ने इसी साल 1 जनवरी को आरती को शादी के लिए प्रपोज किया था। परिवार से मंजूरी मिलने के बाद दोनों अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
Source: artisingh5/instagram
आरती सिंह की शादी में इन स्टार्स का दिखा जलवा