दिल्ली से पढ़े हैं आरती सिंह के पति, जानिए क्या करते हैं काम?

गोविंदा की भांजी और 'बिग बॉस 13' फेम आरती सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। 25 अप्रैल को एक्ट्रेस दीपक चौहान संग शादी के बंधन में बंधी हैं। उनकी शादी में टीवी और फिल्मों के तमाम सितारे पहुंचे थे।

एक तरफ जहां आरती अपने भाई कृष्णा अभिषेक की तरह टीवी की दुनिया में मशहूर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.9 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

वहीं उनके पति दीपक चौहान के इंस्टाग्राम पर 16 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। लेकिन उन्होंने अपनी प्रोफाइल प्राइवेट की हुई है।

दीपक की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में पूरी की और उच्च शिक्षा सर्वोदय कॉलेज और दिल्ली विश्वविद्यालय से हासिल की है।

दीपक चौहान एक साधारण परिवार से आते हैं, लेकिन वह एक सफल बिजनेसमैन और एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक हैं। इसी के साथ दीपक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

दीपक चौहान 38 साल के हैं और 5 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। आरती ने हाल ही में खुलासा किया था कि दीपक से उनकी मुलाकात उनकी एक आंटी के जरिए हुई थी जो एक मैचमेकर भी हैं।

आरती के अनुसार, दीपक के साथ उनकी ये अरेंज मैरिज है। हालांकि, शादी से पहले दोनों ने कोर्टशिप पीरियड रखा था, क्योंकि दोनों शादी से पहले एक-दूसरे को समझना और जानना चाहते थे।

आरती ने बताया था कि दीपक और उनकी बात पिछले साल जुलाई में हुई थी। इसके बाद नवंबर में दोनों ने इस रिश्ते को लेकर सीरियस होने का फैसला किया। दीपक ने इसी साल 1 जनवरी को आरती को शादी के लिए प्रपोज किया था। परिवार से मंजूरी मिलने के बाद दोनों अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं।