शिमरी साड़ी में ग्लैमरस शहनाज गिल
Source:@shehnaazgill/Insta
ट्रेडिशनल लुक
शहनाज गिल ने ट्रेडिशनल लुक में अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट पर आग लगा दी है।
Source:@shehnaazgill/Insta
आउटफिट
इन तस्वीरों में शहनाज पिंक कलर की खूबसूरत शिमरी साड़ी पहने नज़र आ रही हैं।
Source:@shehnaazgill/Insta
मैचिंग ब्लाउज
इस ट्रेडिशनल लुक को शहनाज ने मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया है। ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेक डिजाइन है और पिछे में इसमें क्रिस क्रॉस स्ट्रैप्स दिया गया है।
Source:@shehnaazgill/Insta
कैप्शन
शहनाज ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ''एक इच्छा पूरी कर रही हूं... आपको क्या महसूस हो रहा है?'
Source:@shehnaazgill/Insta
नेकलेस
इस साड़ी लुक को परफेक्ट बनाने के लिए एक्ट्रेस ने डायमंड नेकलेस पहना है। इसके साथ ही टीयर ड्राप ईयररिंग्स भी कैरी किया है।
Source:@shehnaazgill/Insta
मेकअप
मेकअप की बात करें तो उन्होंने विंग्ड आईलाइनर, शिमरी पिंक आई शैडो, ब्लश, मस्कारा और ग्लॉसी न्यूड पिंक लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट किया है।
Source:@shehnaazgill/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें