Apr 05, 2023Priya Sinha

Source: gigihadid/insta

कौन हैं Gigi Hadid? जिन्हें गोद में उठाना वरुण धवन को पड़ा भारी

Source: voompla/insta

नीता अंबानी के एनएमएसीसी इवेंट में वरुण धवन ने गिगी हदीद को गोद में उठा लिया था और जमकर डांस भी किया था।

Source: voompla/insta

वरुण के इस हरकत को लेकर खूब हंगामा हुआ और लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया।

Source: gigihadid/insta

आइए जानते हैं कौन हैं गिगी हदीद –

Source: gigihadid/insta

गिगी हदीद अमेरिका की पॉपुलर सुपरमॉडल और टीवी पर्सनैलिटी हैं।

Source: gigihadid/insta

गिगी ने मात्र 2 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरु कर दिया था।

Source: gigihadid/insta

साल 2013 में न्यूयॉर्क फैशन वीक में दुनिया की टॉप मॉडल्स की लिस्ट में गिगी का नाम शामिल था।

Source: gigihadid/insta

साल 2016 में गिगी को इंटरनेशनल मॉडल ऑफ द ईयर का खिताब भी मिला था।

Source: gigihadid/insta

28 साल की उम्र में गिगी हदीद ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है और आज उनका नेटवर्थ 30 मिलियन डॉलर है।

Source: gigihadid/insta

गिगी ने कई सालों तक सिंगर जेन मलिक को डेट किया और 2020 में दोनों एक बेटी के पैरेंट्स भी बनें। अब गिगी और जैन अलग हो चुके हैं