एक दूजे के हुए ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम नील और ऐश्वर्या 

Image: aisharma812-instagram

Image: aisharma812-instagram

पवित्र रिश्ता

टीवी के पॉपुलर कपल नील और ऐश्‍वर्या शर्मा शादी के बंधन में बंध गए हैं। यहां देखें कैसे नील भट्ट ने ऐश्‍वर्या की मांग में सिंदूर को भरा। दोनों की खुशी साफ देखते बन रही है।

Image: aisharma812-instagram

ब्राइडल लहंगे में ऐश्‍वर्या

ऐश्वर्या का ये ब्राइडल लहंगा लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। लहंगे में गोल्डन एंब्रॉयडरी भी है जो ऐश्वर्या की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ा रही है।

Image: aisharma812-instagram

पर्फेक्ट शेरवानी

वहीं, ऐश्‍वर्या के साथ मैचिंग बनाने के लिए नील ने धोती के साथ वाइट शेरवानी चुनी और एक लाल दुपट्टा इसमें शामिल किया।

Image: aisharma812-instagram

प्री-वेडिंग फोटोशूट

शादी से पहले जोड़े ने अपना प्री-वेडिंग फोटोशूट भी कराया था। इस तस्वीर में ऐश्वर्या और नील रोमांस करते नजर आ रहे हैं।

Image: aisharma812-instagram

पारंपरिक अंदाज में हुई शादी

शादी समारोह उज्जैन में पारंपरिक तरीके से संपन्न हुआ। कपल ने शादी से पहले की रस्मों को भी जमकर एंजॉय किया।

Video: aisharma812-instagram

शादी के फंक्शन्स

हल्‍दी, मेहंदी से लेकर दूसरे फंक्शन्‍स की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिनमें नील और ऐश्‍वर्या जमकर मस्‍ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

Video: aisharma812-instagram

स्‍क्रीन पर बन गए देवर-भाभी

सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में नील और ऐश्‍वर्या देवर-भाभी का रोल प्ले कर रहे हैं। सीरियल में पाखी का प्‍यार अधूरा रह गया और विराट को पाने की उनकी हसरत पूरी नहीं हो सकी।

Image: aisharma812-instagram