Apr 30, 2023Priya Sinha

Source: ayesha.singh19/insta

GHKKPM के नए कपल सई और सत्या का वेडिंग लुक हुआ वायरल

Source: ayesha.singh19/insta

टीवी के लोकप्रिय शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ सई जोशी और डॉक्टर सत्या की शादी हो गई है।

Source: ayesha.singh19/insta

इन दिनों इंटरनेट पर #SaiYa का वेडिंग लुक तेजी से वायरल हो रहा है।

Source: ayesha.singh19/insta

सई और सत्या ने अपनी शादी में मैचिंग कपड़े पहने थे और दोनों एक-साथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।

Source: ayesha.singh19/insta

वहीं, कुछ फैंस सई और सत्या की जोड़ी को पसंद नहीं कर रहे हैं क्योंकि इन दोनों की शादी से विराट का दिल बुरी तरह से टूट चुका है।

Source: ayesha.singh19/insta

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ सई का किरदार आयशा सिंह निभा रही हैं वहीं, डॉ. सत्या का किरदार हर्षद चोपड़ा निभा रहे हैं।

Source: ayesha.singh19/insta

काफी कम समय में सई और सत्या की जोड़ी दर्शकों की फेवरेट बन गई है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें