Feb 26, 2024
मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है। वह काफी समय से बीमार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में सोमवार 26 फरवरी की सुबह 11 बजे अंतिम सांस ली।
Source: Pankaj Udhas/Facebook
उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी नायाब उधास ने सोशल मीडिया पर दी है। इस खबर को जानने के बाद संगीत जगत में शोक छा गया है।
Source: Pankaj Udhas/Facebook
पंकज जैसे गजल गायक का यूं चले जाना फैंस को दुखी कर गया है। सोशल मीडिया पर हर कोई नम आंखों से सिंगर को आखिरी श्रद्धांजलि दे रहा है।
Source: Pankaj Udhas/Facebook
पंकज उधास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जैतपुर में एक जमींदार परिवार में हुआ था। वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे।
Source: Pankaj Udhas/Facebook
पंकज के दोनों भाई भी संगीत की दुनिया से ताल्लुक रखते हैं। उनके बड़े भाई मनहर उधास प्लेबैक सिंगर हैं और दूसरे भाई निर्मल उधास मशहूर गजल गायक हैं।
Source: Pankaj Udhas/Facebook
पंकज ने कभी नहीं सोचा था कि वो अपना करियर सिंगिंग में बनाएंगे। उन दिनों भारत और चीन के बीच युद्ध चल रहा था। इसी दौरान लता मंगेशकर का ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना रिलीज हुआ था। उस दौरान पंकज स्कूल में पढ़ रहे थे।
Source: Pankaj Udhas/Facebook
पंकज को ये गाना बहुत पसंद आया था। फिर उन्होंने इस गाने को बिना किसी की मदद के उसी लय और धुन के साथ तैयार किया। एक दिन स्कूल के प्रिंसिपल को पता चला कि वो गायिकी में बेहतर हैं तो उन्होंने स्कूल के कल्चरल प्रोग्राम में उनसे गाने की फरमाइश की।
Source: Pankaj Udhas/Facebook
पंकज ने स्कूल में ही पहली बार स्टेज पर परफॉर्म किया था। इस दौरान उन्होंने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाकर वहां बैठे सभी लोगों की आंखें नम कर दी थी। दर्शकों में से एक आदमी ने खड़े होकर उनके लिए ताली बजाई और इनाम में उन्हें 51 रुपए दिए थे।
Source: Pankaj Udhas/Facebook
Pankaj Udhas अपने पीछे छोड़ गए इतनी संपत्ति, पहले गाने के मिले थे 51 रुपये