Jun 19, 2025

अपनी फिल्म के रीमेक 'रेडी' में कास्ट ना करने पर जेनेलिया डिसूजा ने तोड़ी चुप्पी

Rajshree Verma

2011 में हुई थी रिलीज

साल 2011 में रिलीज हुई सलमान खान और असिन स्टारर फिल्म 'रेडी' को लोगों ने काफी पसंद किया था।

तेलुगु फिल्म का रीमेक थी रेडी

हालांकि, बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि ये मूवी तेलुगु फिल्म का रीमेक थी, जिसमें राम पोथिनेनी और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी दिखाई दी थी।

हिंदी रीमेक में नहीं किया अप्रोच

अब सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में जब जेनेलिया से पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात का बुरा लगा कि सलमान ने उन्हें हिंदी रीमेक के लिए अप्रोच नहीं किया।

इसे करना मैं पसंद करती

इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "नहीं, मुझे यह करना अच्छा लगता, क्योंकि यह मेरी फिल्म थी, जिसे करना मैं पसंद करती।"

सलमान को लेकर क्या बोलीं एक्ट्रेस

जेनेलिया ने आगे कहा कि लेकिन हो सकता है कि सलमान के साथ मेरी कोई और फिल्म हो। आप नहीं जानते।

बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी जेनेलिया

बता दें कि अब जेनेलिया लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं और आमिर खान के साथ 'सितारे जमीन पर' में दिखाई देने वाली हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

आमिर खान और जेनेलिया की यह मूवी 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

मंदिरा बेदी की पुरानी तस्वीरें देख नहीं पहचान पाएंगे, गजब किया ट्रांसफॉर्मेशन