Mar 07, 2024

कौन हैं गैल गैडोट? 38 की उम्र में चौथी बार बनीं मां

राहुल यादव

मॉडल और एक्ट्रेस गैल गैडोट के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। उन्होंने अपनी चौथी बेटी को जन्म दिया है।

Source: Gal Gadot/insta

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके खुद जानकारी दी है। गैल ने बच्चे की पहली झलक दिखाई है। हालांकि, फेस रिवील नहीं किया है।

Source: Gal Gadot/insta

गैल गैडोट ने 6 मार्च को बेटी को जन्म दिया। उन्होंने बच्ची का नाम ओरी रखा है। एक्ट्रेस ने बताया कि प्रेग्नेंसी उनके लिए आसान नहीं थी।

Source: Gal Gadot/insta

ओरी से पहले गैल तीन और बेटियों की मां हैं। पहली बेटी अल्मा का जन्म 2011 में हुआ था। इसके बाद 2017 में माया और 2021 में तीसरी बेटी डेनिएला का जन्म हुआ था।

Source: Gal Gadot/insta

आपको बता दें कि गैल गैडोट ने जारोन वर्सानो से साल 2008 में शादी की थी। शादी के तीन साल बाद पहली बेटी का वेलकम किया था।

Source: Gal Gadot/insta

इसके अलावा गैल गैडोट के बारे में बात की जाए तो वो एक इजरायली एक्ट्रेस हैं। उन्हें 'वंडर वूमन' जैसी हॉलीवुड फिल्मों के लिए जाना जाता है।

Source: Gal Gadot/insta

गैल का जन्म 30 अप्रैल 1985 को पेटा टिकवा में हुआ था। 18 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने मिस इजरायल का अवॉर्ड अपने नाम किया था। इतना ही नहीं एक्ट्रेस दुनिया की 100 सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में नंबर वन पर जगह बनाने में सफल रही थीं।

Source: Gal Gadot/insta

गैल गैडोट ने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत 2009 में फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' से की थी।

Source: Gal Gadot/insta

मीरा चोपड़ा को नहीं पसंद है मुंबई की भीड़-भाड़, बचने के लिए करती हैं ये काम