Gadar 2 से पहले इन चार फिल्मों में साथ दिखे सनी देओल और अमीषा पटेल, सिर्फ 1 हुई हिट
Feb 13, 2023Suneet Kumar Singh
Source: Varinder Chawla Insta
सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर से साथ नजर आएंगे। दोनों की गदर 2 11 अगस्त को रिलीज हो रही है।
Source: Ameesha Patel Insta
गदर 2 से पहले दोनों चार फिल्मों में काम कर चुके हैं। आइए जानें बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ था इन फिल्मों का हाल।
Source: Varinder Chawla Insta
दोनों सबसे पहले साल 2001 में गदर में नजर आए थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
Photo: Screen Grab
2006 में अमीषा और सनी ने तीसरी आंख में काम किया। यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी।
Photo: Screen Grab
2013 में आई दोनों की फिल्म सिंह साब दी ग्रेट भी बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी।
Source: Ameesha Patel Insta
आखिरी बार सनी और अमीषा 2018 में भैयाजी सुपरहिट में नजर आए। यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई थी।
Photo: Screen Grab
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें