Jun 13, 2023Priya Sinha

Source: iamsunnydeol/insta

फैंस का दावा: इन 4 कारणों से गदर 2 तोड़ सकती है तमाम रिकॉर्ड्स

Source: iamsunnydeol/insta

साल 2001 में रिलीज हुई ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को लोग आज तक भूल नहीं पाए हैं।

Source: iamsunnydeol/insta

अब फैंस गदर के सीक्वल को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Source: iamsunnydeol/insta

फैस का दावा है कि गदर 2 में भी ऑरिजनल कास्ट की मौजूदगी फिल्म को सुपरहिट बना सकती है।

Source: iamsunnydeol/insta

फैंस ने ये दावा किया है कि फिल्म की दमदार कहानी और इमोशनल मोमेंट्स हर किसी को देखने के लिए मजबूर कर देगी।

Source: iamsunnydeol/insta

सनी देओल की शानदार एक्टिंग और अमिषा पटेल का काफी लंबे समय बाद फिल्मों में कमबैक भी लोगों को गदर 2 देखने के लिए एक्साइट कर देगा।

Source: iamsunnydeol/insta

गदर 2 को सुपरहिट बनाने में फिल्म का विजुअल्स और एक्शन भी एक कारण बन सकता है।