Aug 26, 2023Priya Sinha
‘केजीएफ 2’ को पछाड़कर तीसरी सबसे कामयाब हिंदी फिल्म बन चुकी है ‘गदर 2’।
Source: iutkarsharma/insta
सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
Source: iutkarsharma/insta
उत्कर्ष ने तारा सिंह और सकीना के बेटे ‘जीते’ का रोल निभाया है।
Source: iutkarsharma/insta
बता दें कि ‘गदर 2’ उत्कर्ष की पहली फिल्म नहीं है। उन्होंने 5 साल पहले फिल्म जीनियस के जरिए डेब्यू किया था।
Source: iutkarsharma/insta
फिल्म ‘जीनियस’ को बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता हासिल नहीं हुई और ये बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी।
Source: iutkarsharma/insta
उत्कर्ष ने अपनी स्कूली शिक्षा को जमुनाबाई नर्सी स्कूल मुंबई से हासिल किया है और अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा करने के बाद और आगे की शिक्षा के लिए यूएस चले गए।
Source: iutkarsharma/insta
उत्कर्ष खुद एक अभिनेता है पर उनके फेवरेट एक्टर्स हैं - नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रणवीर सिंह और आमिर खान।
Source: iutkarsharma/insta
उत्कर्ष का पसंदीदा रंग काला है और फेवरेट गेम फुटबॉल है।
Source: iutkarsharma/insta