Aug 10, 2023Vivek Yadav

Source:@iamsunnydeol/Insta

Gadar 2: अमीषा पटेल से पहले इन एक्ट्रेसेस को ऑफर हुआ था 'सकीना' का किरदार

Source:@iamsunnydeol/Insta

सनी देओल की मचअवेटेड फिल्म 'गदर 2' में अमीषा पटेल सकीना के किरदार में हैं। इसके पहले पार्ट 'गदर: एक प्रेम कथा' में सकीना का किरदार अमीषा पटेल से पहले कई और एक्ट्रेसेस को ऑफर हुआ था।

Source:@kajol/Insta

काजोल: अमीषा पटेल से पहले 'सकीना' का किरदार काजोल के पास गया था लेकिन, उन्होंने किसी वजह से इसे मना कर दिया था।

Source:@aishwaryaraibachchan_arb/Insta

ऐश्वर्या राय बच्चन: इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन का भी नाम शामिल है। एक्ट्रेस ने इस किरदार को इसलिए रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि, वो एक्शन फिल्म में काम नहीं करना चाहती थीं।

Source:@madhuridixitnene/Insta

माधुरी दिक्षित: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, त्रिदेव में सनी देओल के साथ काम करने के बाद माधुरी दीक्षित दोबारा उनके साथ काम नहीं करना चाहती थीं। इसलिए इस फिल्म के ऑफर को उन्होंने ठुकरा दिया था।

Source:@sonirazdan/Insta

सोनी राजदान: एक्ट्रेस अन्य प्रोजेक्ट में बिजी होने के चलते गदर में अभिनय करने से इनकार कर दिया था।

Source:Gadar 2/FB

बता दें कि, गदर 2 कल यानी 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें