Gadar 2: सनी देओल के बाद ये साउथ सुपरस्टार बन सकता है ‘तारा सिंह’

Sep 07, 2023Priya Sinha

सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ हर दिन एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रहा है।

Source: iamsunnydeol/insta

फिल्म ‘गदर 2’ ने 500 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है।

Source: iamsunnydeol/insta

‘गदर 2’ में सनी देओल के साथ-साथ अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है।

Source: iamsunnydeol/insta

‘तारा सिंह’ बन सनी देओल एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने लगे हैं।

Source: iamsunnydeol/insta

इसी बीच एक इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने बताया कि सनी के बाद कौन ‘तारा सिंह’ की भूमिका निभा सकता है।

Source: iamsunnydeol/insta

आपको जानकर हैरानी होगी कि अनिल शर्मा ने साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को तारा सिंह के रोल के लिए परफेक्ट बताया है।

Source: jrntr/insta