May 24, 2023Priya Sinha
Source: iamsunnydeol/insta
Source: iamsunnydeol/insta
एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।
Source: iamsunnydeol/insta
80-90 के दशक के सुपरस्टार सनी देओल ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं।
Source: iamsunnydeol/insta
चलिए आपको बताते हैं उन 5 एक्ट्रेसेस के बारे में जो सनी के साथ काम नहीं करना चाहती थीं –
Source: kajol/insta
एक्ट्रेस काजोल को सनी देओल बी-ग्रेड एक्टर लगते थे इसलिए उन्होंने गदर जैसी फिल्म करने से मना कर दिया था।
काजोल
Source: aishwaryaraibachchan_arb/insta
ऐश्वर्या ने अपनी शुरुआती दिनों में एक फिल्म सनी के साथ की थी जो कभी रिलीज नहीं हुई और फिर एक्ट्रेस ने उनके साथ कभी काम नहीं किया।
ऐश्वर्या राय बच्चन
Source: kajol/insta
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में सनी की फिल्म ‘अपने 2’ को करने से मना कर दिया है।
शिल्पा शेट्टी
Source: nimratkhairaofficial/insta
पंजाबी एक्ट्रेस निम्रत खैरा ने सनी के साथ ‘गदर 2’ में काम करने से मना कर दिया था।
निम्रत खैरा
Source: sridevi.kapoor/insta
एक्ट्रेस श्रीदेवी और सनी ने भले एक-दो फिल्मों में साथ काम किया है पर ये सभी जानते हैं कि इन दोनों की कभी ज्यादा नहीं बनी।
श्रीदेवी
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें