Source:@vivekagnihotri/Insta

विवेक अग्निहोत्री से अनुपम खेर तक, The Kashmir Files के सपोर्ट में उतरें ये स्टार्स

Nov 30, 2022

rituraj

फिल्म निर्देशक और निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया सच दुनिया की सबसे खतरनाक चीज है, जो लोगों को झूठ बोलने पर मजबूर कर देता है।

Source:@vivekagnihotri/Insta

विवेक अग्निहोत्री

The Kashmir Files के लीड एक्टर अनुपम खेर ने भी इस फिल्म का सपोर्ट किया है। अनुपम खेर ने लिखा कश्मीर का सच लोगों को पच नहीं रहा है।

Source:@anupampkher/Insta

अनुपम खेर

The Kashmir Files के प्रोड्यूसर ने भी फिल्म का सपोर्ट किया है। उन्होंने लिखा कि हमें किसी को कुछ प्रूव करने की जरूरत नहीं है।

Source:@abhishekofficl/Insta

अभिषेक अग्रवाल

फेमस एक्टर दर्शन कुमार ने कहा कि यह फिल्म कश्मीर की सच्चाई को दिखाती है। 

Source:@darshankumaar/Insta

दर्शन कुमार 

पुनीत इस्सर भी फिल्म के सपोर्ट में उतरे हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कुछ लोग सच को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।

Source:@impuneetissar/Insta

पुनीत इस्सर

मशहूर निर्देशक और निर्माता राम गोपाल वर्मा ने भी फिल्म का सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि एक विदेशी होने के नाते इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के जूरी को इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। 

Source:Indian Express Archieve

राम गोपाल वर्मा

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

हिना खान ने शेयर की वेकशन की खूबसूरत तस्वीरें, देखें