तापसी पन्नू से दिशा पाटनी तक, बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में हिट है ये एक्ट्रेसेस

Source:@dishapatani/Insta

तापसी पन्नू

तापसी बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। तमिल सिनेमा में तापसी की फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है।

Source:@taapsee/Insta

वामिका गब्बी 

वामिका गब्बी कई भाषाओं की फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। एक्ट्रेस पंजाबी, मलयालम, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Source:@wamiqagabbi/Insta

कृति खरबंदा

कृति खरबंदा बॉलीवुड डेब्यू से पहले कई क्षेत्रीय फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।

Source:@kriti.kharbanda/Insta

पूजा हेगड़े 

पूजा साउथ के साथ साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं।

Source:@hegdepooja/Insta

रकुल प्रीत सिंह 

रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की दमदार एक्ट्रेस हैं।

Source:@rakulpreet/Insta

दिशा पाटनी

दिशा पाटनी ने तेलुगू फिल्म लोफर से डेब्यू किया था। इस अलावा वो बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।

Source:@dishapatani/Insta

स्टारडम की वजह से इन बॉलीवुड सेलेब्स को मिली जान से मारने की धमकी