May 08, 2024
बॉलीवुड के 'भाईजान' यानी सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस की किस्मत संवार चुके हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन एक्ट्रेसेस हैं।
Source: @Salman Khan/FB
सोनाक्षी सिन्हा को फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पहले सलमान खान ने ही 2010 में आई फिल्म 'दबंग' से ब्रेक दिया था।
Source: @aslisona/Insta
जरीन खान को भी बॉलीवुड में लाने वाले सलमान खान ही हैं। सलमान खान के साथ जरीन खान वीर में नजर आई थीं जो उनकी डेब्यू फिल्म थी।
Source: @Zareen Khan/FB
डेजी शाह तमिल और हिंदी सिनेमा में पहले से ही एक्टिव थीं लेकिन असल में पहचान एक्ट्रेस को सलमान खान की फिल्म 'जय हो' से मिली। सलमान खान के साथ डेजी शाह 'रेस 3' में भी नजर आ चुकी हैं।
Source: @Daisy Shah/FB
सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ ने कई फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ पहली बार साल 2005 में फिल्म 'मैंने प्यार क्यूं किया' में स्क्रीन शेयर किया था जिसके बाद वो रातों रात स्टार बन गईं।
Source: @Katrina Kaif/FB
अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड में सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म 'हीरो' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी फिल्म से अभिनेता ने सूरज पंचोली को भी लॉन्च किया था।
Source: @Athiya Shetty/FB
मशहूर अभिनेता महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर को भी सलमान खान ने 'दबंग 3' से बॉलीवुड में लॉन्च किया था।
Source: @saieemmanjrekar/Insta
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी शहनाज गिल की भी किस्मत संवारने में सलमान खान का ही हाथ है। 'किसी का भाई किसी की जान' से एक्ट्रेस ने डेब्यू किया था। इसी फिल्म से पलक तिवारी ने भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
Source: @shehnaazgill/Insta
‘बिग बॉस’ के बाद प्रियंका को होने लगी थी सोशल एंग्जायटी!