Source:@_siddhaanth_/Insta

सिद्धांत सूर्यवंशी से राजू श्रीवास्तव तक, हार्ट अटैक से हुई इन स्टार्स की मौत

Nov 12, 2022

rituraj

Source:@_siddhaanth_/Insta

सिद्धांत सूर्यवंशी

टीवी के फेमस एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी की हार्ट से मौत हो गई है। जिम में वर्कआउट के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। 

Source:@Source:@rajusrivastavaofficial/Insta/Insta

राजू श्रीवास्तव

फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को भी जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद करीब एक महीने तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद उनकी मौत हो गई थी।

Source:@deepeshbhan/Insta

दीपेश भान

भाभीजी घर पर हैं' के मलखान यानी दीपेश भान की मौत भी हार्ट अटैक से हुई थी।

Source:@kk_live_now/Insta

केके

बॉलीवुड के पॉपुलर प्लेबैक सिंगर केके का निधन भी हार्ट अटैक की वजह से हुआ था।

Source:@realsidharthshukla/Insta

सिद्धार्थ शुक्ला

टीवी के फेमस एक्टर और 'बिग बॉस 13' विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत भी हार्ट अटैक की वजह से हुई थी।

Source: Indian Express Archieve

इन्दर कुमार

साल 2017 में एक्टर इन्दर कुमार का भी निधन हार्ट अटैक के कारण ही हुआ था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

न्यूयॉर्क वेकेशन में काफी सिंपल दिखीं मृणाल ठाकुर