Source:@rubinadilaik/Insta
रुबीना दिलैक इस फ्लोरल प्रिंट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है।
Source:@rubinadilaik/Insta
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी अपने लुक्स से फैंस को घायल करना बखूबी जानती हैं। उनका ये साड़ी स्टाइल कमाल का है।
Source:@shivangijoshi18/Insta
खतरों के खिलाड़ी 12 में कुमकुम भाग्य फेम सृति झा भी नजर आएंगी। सृति झा ने 'कुमकुम भाग्य' में प्रज्ञा अरोड़ा का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
Source:@itisriti/Insta
फुलवा फेम जन्नत जुबैर भी खतरों के खिलाड़ी में धमाल मचाती दिखेंगी।
Source:@jannatzubair29/Insta
पॉपुलर मॉडल और एक्ट्रेस एरिका पैकर्ड भी खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगी। वह जाने-माने अभिनेता गेविन पैकार्ड की बेटी हैं, जिन्होंने मुख्य रूप से बॉलीवुड और मलयालम फिल्मों में काम किया है।
Source:@erikapackard/Insta
एज ऑफ स्पेस फेम चेतना पांडे भी शो में नज़र आएंगी। उनकी सोशल मीडिया पर कमाल की फैन फॉलोइंग है।
Source:@iamchetnapande/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें