शंकर से एस एस राजामौली तक, ये हैं साउथ के 7 सुपरस्टार डायरेक्टर्स
Jul 24, 2023Vivek Yadav
Source:SS Rajamouli/FB
Source:Lokesh Kanagaraj/FB
एस एस राजामौली से शंकर तक साउथ के सुपरस्टार डायरेक्टर्स में से एक हैं। आइए जानते हैं और कौन कौन साउथ का सुपरस्टार डायरेक्टर है।
Source:SS Rajamouli/FB
एस.एस राजमौली: बाहुलबली, आरआरआर जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले एस.एस राजमौली साउथ के सुपरस्टार डायरेक्टर्स में से एक हैं।
Source:Shankar/FB
शंकर: साउथ सिनेमा की टॉप डायरेक्टर्स में से एक शंकर रोबोट, 2.0, अन्नियन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं।
Source:Mani Ratnam/FB
मणिरत्नम: पोन्नियिन सेल्वन, बॉम्बे, रोजा जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मे देने वाले मणिरत्नम दक्षिण के टॉप डायरेक्टर्स में से एक हैं।
Source:Atlee Kumar/FB
एटली कुमार: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एलटी कुमार ही हैं। साउथ के सुपरस्टार डायरेक्टर एलटी कुमार बिगिल, मर्सेल और थेरी जैसी ब्लॉबस्टर फिल्में दे चुके हैं।
Source:AR Murugadoss/FB
एआर मुरुगदॉस: सरकार, गजनी और दरबार जैसी कई और ब्लॉकबस्टर फिल्मों को एआर मुरूगदॉस डायरेक्ट कर चुके हैं।
Source:Lokesh Kanagaraj/FB
लोकेश कानगराज: विक्रम, मास्टर और कैथी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले लोकेश कानगराज साउथ सिनेमा के बड़े डायरेक्टर्स में से एक हैं।
Source:Raghava Lawrence/FB
राघव लॉरेंस: साउथ सिनेमा के फेमस डायरेक्टर राघव लॉरेंस हॉरर-कॉमेडी जौनर के बादशाह माने जाते हैं।