Source:@shanayakapoor02/Insta
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इस ग्रीन साड़ी में शनाया बला की खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने बन हेयरस्टाइल बनाया है और गजरा लगाकर इसे स्टाइल किया है।
Source:@shanayakapoor02/Insta
इस येलो लहंगे में खुशी कपूर स्टनिंग लग रही हैं। उन्होंने इस लहंगा लुक को हैवी ज्वेलरी के साथ एक्सेसराइज किया है।
Source:@khushi05k/Insta
अमिताभ बच्चन की पोती नव्या इस ट्रडिशनल वियर में ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंने पिच कलर का लहंगा पहना है और लाइट मेकअप के साथ इस लुक को कंप्लीट किया है।
Source:@navyananda/Insta
अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यसा देवगन इस लहंगे में कमाल की लग रही हैं। उन्होंने बड़े बड़े इयररिंग्स और रिंग के साथ इस लुक को कंप्लीट किया है।
Source:@nysadevganx/Insta
किंग खान यानी शहरुख खान की बेटी सुहाना खान इस रेड साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं। पोनीटेल हेयरस्टाइल और इयररिंग्स के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है।
Source:@suhanakhan2/Insta
अलाया फर्नीचरवाला अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। इस तस्वीर में वो मस्टर्ड कलर के लहंगे में गॉर्जियस लग रही हैं।
Source:@alayaf/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें