सारा से आलिया तक, चिकनकारी आउटफिट में बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा

Source:@manishmalhotra05/Insta

आलिया भट्ट

आलिया ने नियॉन कलर का चिकनकरी लहंगा कैरी किया है। इस लहंगा लुक को उन्होंने लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ पेयर किया है।

Source:@aliaabhatt/Insta

कियारा आडवाणी

येलो कलर के चिकनकरी कुर्ता सेट में कियारा का लुक बेहद सिंपल एंड एलिगेंट है।

Source:@kiaraaliaadvani/Insta

कृति सेनन

कृति ने ग्रीन चिकनकरी कुर्ती को व्हाइट प्लाजो के साथ पेयर किया है।

Source:@kritisanon/Insta

सारा अली खान

व्हाइट चिकनकरी सूट में सारा अली खान का ये सिंपल लुक बेहद हसीन है।

Source:@saraalikhan95/Insta

फातिमा सना शेख

व्हाइट चिकनकरी सूट में फातिमा सना शेख का ग्लैमरस लुक देखते ही बन रहा है।

Source:@fatimasanashaikh/Insta

दीपिका पादुकोण

दीपिका का ये येलो शरारा लुक बेहद स्टनिंग है। इसे उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स के साथ पेयर किया है।

Source:@shaleenanathani/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

आलिया से नोरा तक, मोनोक्रोम साड़ियों में बॉलीवुड डीवाज़