Source:@beingsalmankhan/Insta
सलमान खान को जून में जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद उन्होंने गन लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था। हाल ही में सलमान को गन लाइसेंस मिल गई है।
Source:@beingsalmankhan/Insta
अमिताभ बच्चन के पास .32 की रिवॉल्वर है। 26/11 मुंबई आतंकी हमले के बाद वो सोते वक्त तकिए के नीचे लोडेड गन रखते थे।
Source:@amitabhbachchan/Insta
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी सुरक्षा कारणों से लाइसेंसी गन रखते हैं।
Source:@mahi7781/Insta
साल 1996 में सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान के नाम पर राइफ़ल का लाइसेंस जारी हुआ था। लेकिन माइनर होने की वजह से इस लाइसेंस को रद्द कर दिया गया था।
Source:@sakpataudi/Insta
एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो के पास भी एक गन है। वो सुरक्षा कारणों से इसे रखती हैं।
Source:@poonam_dhillon_/Insta
डायरेक्टर मधुरीता आनंद के पास भी लाइसेंस वाली बंदूक है।
Source:@madhureeta/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें