रणबीर से आलिया तक,बायोपिक फिल्मों में किरदार निभाने वाले एक्टर्स

Source:@aliaabhatt/Insta

विद्या बालन

साल 2011 में आई फिल्म द डर्टी पिक्चर में विद्या बालन ने साउथ की अभिनेत्री सिल्क स्मिता की भूमिका निभाई थी।

Source:@balanvidya/Insta

फरहान अख्तर 

फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह पर बनी बायोपिक भाग मिल्खा भाग में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का रोल प्ले किया था।

Source:@faroutakhtar/Insta

प्रियंका चोपड़ा

प्रियेका चोपड़ा मैरी कॉम की भूमिका में नज़र आ चुकी हैं।

Source:@priyankachopra/Insta

रणबीर कपूर

फिल्म संजू में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई थी।

Source:@ranbir__kapoor13/Insta

विक्की कौशल 

सुजीत सरकार की फिल्म सरदार उधम में विक्की उधम सिंह का किरदार निभाते दिखे थे।

Source:@vickykaushal09/Insta

आलिया भट्ट

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी में आलिया गंगुबाई बनी थी। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Source:@aliaabhatt/Insta