Source:@aliaabhatt/Insta

आलिया-रणबीर के अलावा इस साल इन सेलेब्स के घर भी गूंजी किलकारियां

Nov 08, 2022

rituraj

Source:@aliaabhatt/Insta

आलिया-रणबीर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 6 नवंबर को पेरेंट्स बने हैं। आलिया ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। इस खबर के बाद फैंस और फैमिली के बीच जश्न का माहौल है।

Source:@bharti.laughterqueen/Insta

हर्ष-भारती

हर्ष और भारती भी इसी साल पेरेंट्स बने हैं। भारती सिंह ने 3 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया था। उन्होंने अपने बेटे का नाम 'गोला' रखा है।

Source:@debinabon/Insta

देबिना-गुरमीत

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। 

Source:@priyankachopra/Insta

प्रियंका-निक

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी 15 जनवरी को मां-बाप बने हैं। 

Source:@sonamkapoor/Insta

सोनम-आनंद

सोनम कपूर ने 20 अगस्त को बेटे को जन्म दिया। उन्होंने अपने बेटे का नाम वायु रखा है।

Source:@nayantaranayan/Insta

नयनतारा-विग्नेश

शादी के महज 4 महीने बाद ही नयनतारा ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। 

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

जब बिकिनी में शमा सिकंदर ने बिखेरा हुस्न का जलवा