Jul 02, 2023Vivek Yadav
Source:@upasanakaminenikonidela/Insta
राम चरण से अल्लू अर्जुन तक, बड़ा यूनिक है इन साउथ सितारों के बच्चों का नाम
Source:@upasanakaminenikonidela/Insta
साउथ सुपरस्टार एक्टर राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है जिनका बड़ा ही यूनिक नाम रखा है। ऐसे में जानते हैं इन साउथ सितारों के भी बच्चों के यूनिक नाम के बारे में।
Source:@upasanakaminenikonidela/Insta
राम चरण: उपासना कोनिडेला और राम चरण ने अपनी बेटी का नाम कलिन कारा कोनिडिला रखा है।
Source:@alluarjunonline/Insta
अल्लू अर्जुन: अभिनेता दो बच्चों के पिता हैं अल्लू अयान और अल्लू अरहा।
Source:@jrntr/Insta
जूनियर एनटीआर: जूनियर एनटीआर के दो बच्चे हैं जिनका नाम अभय और भार्गव है।
Source:@urstrulymahesh/Insta
महेश: महेश बाबू के भी दो बच्चे हैं जिनका नाम सितारा घट्टामनेनी और गौतम घट्टामनेनी है।
Source:@thenameisyash/Insta
यश: केजीएफ स्टार यश दो बच्चों के पिता हैं आयरा और यथर्व।
Source:@jyotika/Insta
सूर्या: दो बच्चों के पिता सूर्या की बेटी का नाम दीया है और बेटे का नाम देव है।
Source:@dhanushkraja/Insta
धनुष: यत्र और लिंग ये दोनों नाम धनुष के बच्चों का है।