Jan 04, 2024 Vivek Yadav

Source: Sukumar B/FB

पुष्पा 2 से देवरा तक, 2024 में रिलीज होंगी साउथ की ये 7 बड़ी फिल्में

साल 2024 में साउथ सिनेमा की कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इसमें पुष्पा 2 से लेकर देवरा तक शामिल है।

Source: Jr NTR/FB

पुष्पा 2 द रूल का बजट करीब 500 करोड़ रुपये है। अल्लू अर्जुन स्टारर ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।

पुष्पा 2 द रूल

Source: Sukumar B/FB

कल्कि 2898 AD का बजट करीब 600 करोड़ रुपये है। प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर ये फिल्म भी इसी साल रिलीज हो रही है।

कल्कि 2898 AD

Source: Prabhas/FB

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। अब अभिनेता कांतारा चैप्टर 1 लेकर आ रहे हैं हालांकि, इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन ये 2024 में ही आ रही है।

कांतारा चैप्टर 1

Source: Rishab Shetty/FB

5 अप्रैल को रिलीज होने वाली साउथ सुपरस्टार में से एक जूनियर एनटीआर की इस फिल्म में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी हैं।

देवरा पार्ट 1

Source: Jr NTR/FB

ये फिल्म सितंबर 2024 में रिलीज होगी। 450 करोड़ के बजट वाली राम चरण की इस फिल्म में कियारा अडवाणी भी अहम भूमिका में हैं।

गेम चेंजर

Source: Ram Charan Insta

साल 1996 की कमल हासन की ब्लॉकबस्टर फिल्म इंडियन का सीक्वल इंडियन 2 भी इसी साल रिलीज होगी।

इंडियन 2

Source: Kamal Haasan Insta

साउथ स्टार सूर्या की फिल्म कांगुवा भी इसी साल रिलीज हो रही है। करीब 350 करोड़ बजट वाली इस फिल्म में बॉबी देओल और दिशा पटानी भी नजर आएंगी।

कांगुवा

Source: Suriya Insta