Source:@aditiraohydari/Insta
माधुरी दीक्षित अपने लुक्स से फैंस को घायल करना बखूबी जानती हैं। बालों में लाल गुलाब लगाए माधुरी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।
Source:@madhuridixitnene/Insta
अदिति राव हैदरी की ये अदाएं आपको दीवाना बना सकती है। बालों को बन बनाकर एक्ट्रेस ने गुलाब लगाया है।
Source:@aditiraohydari/Insta
लहराती जुफ्लों में आलिया का लाल गुलाब लगाना फैंस को बेहद पसदं आ रहा है।
Source:@aliaabhatt/Insta
कृति सेनन ने फ्लोरल प्रिंट साड़ी कैरी की है। इस लुक को उन्होंने बालों में गुलाब लगाकर एक्सेसराइज किया है।
Source:@kritisanon/Insta
इस लाइट पिंक साड़ी और बालों में मैचिंग गुलाब लगाकर प्रियंका स्टाइल सेट कर रही हैं।
Source:@priyankachopra/Insta
इस ट्रेडिशनल अवतार में कंगना किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। बालों में गुलाब लगाकर उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।
Source:@kanganaranaut/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें