Apr 22, 2024
साउथ की हाई बजट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है। इस वक्त अमिताभ बच्चन के किरदार की हर ओर चर्चा हो रही है। फिल्म में बिग बी का बेहद ही खतरनाक अवतार देखने को मिलने वाला है।
Source: @Kalki 2898 AD/FB
ऐसे में आइए जानते हैं प्रभास से लेकर अमिताभ बच्चन तक इस फिल्म में किस रोल में नजर आने वाले हैं।
कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन का नया लुक जो सामने आया है उसमें वो बेहद ही खतरनाक दिख रहे हैं। फिल्म में महानायक गुरु द्रोणाचार्य के बेटे अश्वत्थामा के किरदार में नजर आएंगे।
प्रभास इस फिल्म में भैरव के किरदार में नजर आएंगे।
साउथ के मेगास्टार कमल हासन भी इस फिल्म के हिस्सा हैं। अभिनेता इसमें काली के रोल में हैं।
दीपिका पादुकोण कल्कि में पद्मा के किरदार में दर्शकों को एंटरटेन करती दिखेंगी।
इन एक्टर्स के अलावा फिल्म में दिशा पाटनी और मृणाल ठाकुर भी अहम भूमिका में हैं। हालांकि, इन दोनों का क्या रोल होगा इसपर अभी खुलासा नहीं हुआ है।
फिल्म पहले 9 मई को रिलीज हो रही थी लेकिन अब खबर है कि ये 20 जून को सिनेमाघरों में धमाल मचा सकती है। 600 करोड़ बजट वाली इस फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन हैं।
तो ये है सामंथा की फिटनेस का राज, जानें एक्ट्रेस का फिटनेस रुटीन