Jan 21, 2023
Priya Sinha
बॉलीवुड के ‘पठान’ शाहरुख खान को घुड़सवारी से काफी डर लगता है।
Source: iamsrk/insta
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘पठान गर्ल’ दीपिका पादुकोण को सांपों से काफी डर लगता है।
Source: deepikapadukone/insta
बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन को अपने हाथों से खाना खाने से डर लगता है। इसको लेकर उन्होंने खुद खुलासा किया था।
Source: ajaydevgn/insta
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को अंधेरा से डर लगता है। वो रात में घर का पर्दा थोड़ा सा खोलकर सोती है।
Source: aliaabhatt/insta
बॉलीवुड ‘हंक’ रणबीर कपूर को ऐसी चीज से डर लगता है जिसे जानकर शायद आप भी हैरान हो जाएंगे। रणबीर को कॉकरोच से काफी डर लगता है।
Source: ranbir_kapoooor/insta
एक्ट्रेस कटरीना कैफ को टमाटर से फोबिया है। वो टमाटर अपने आस-पास भी नहीं रखती है।
Source: katrinakaif/insta
एक्टर अभिषेक बच्चन का फोबिया आपको जरूर हैरान कर देगा। दरअसल, अभिषेक को फल से नफरत है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने जीवन में कभी कोई फल नहीं खाया है।
Source: bachchan/insta
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर लिफ्ट की जगह सीढ़ियों से जाना पसंद करती हैं। उन्हें एलेवेटर से फोबिया है।
Source: sonamkapoor/insta
एक्ट्रेस बिपाशा बसु को आपने कई हॉरर फिल्मों में एक्टिंग करते हुए देखा होगा, पर क्या आप जानते हैं कि बिपाशा को अपनी ही हंसी से डर लगता है।
Source: bipashabasu/insta